छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : कोरोना काल में राजस्व कर वसूली ठप, 50 फीसदी टैक्स मिलने की उम्मीद - revenue tax affected amid corona pandemic

रायगढ़ नगर निगम में लगभग 50 करोड़ रुपए की राजस्व कर वसूली का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक 50 फीसदी वसूली भी नहीं हो पाई है. कोरोना काल की वजह से टैक्स नहीं वसूला जा सका है. अधिकारी टैक्स देने वालों को नोटिस भेज रहे हैं. उनके टैक्स नहीं जमा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

raigarh municipal corporation revenue tax
रायगढ़ नगर निगम

By

Published : Oct 16, 2020, 11:28 AM IST

रायगढ़:कोरोना संकट काल की वजह से रायगढ़ नगर निगम में राजस्व कर वसूली खासी प्रभावित हुई है. लक्ष्य का 10 फीसदी कर भी नहीं वसूल किया जा सका है. वसूली को लेकर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी सख्ती करने से बच रहे हैं.

कोरोना काल में राजस्व कर वसूली ठप

नगर निगम में लगभग 50 करोड़ रुपए के राजस्व कर वसूली का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक 50 फीसदी वसूली भी नहीं हो पाई है. नगर निगम के पूर्व सभापति और वर्तमान में MIC राजस्व विभाग के प्रभारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लगभग 50 फीसदी राजस्व कर वसूली की उम्मीद है, जिसमें बड़े बकाएदारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी अगर राजस्व कर का भुगतान नहीं होता है, तो वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया जाएगा.

पढ़ें- रायगढ़: 10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े

48 वार्ड वाले रायगढ़ नगर निगम में दर्जनों छोटे-बड़े उद्योग हैं, जिनसे राजस्व कर करोड़ों में मिलता है, लेकिन रायगढ़ नगर निगम अभी तक टैक्स वसूली के लिए कोई कड़ा रुख नहीं अपना रहा है, लिहाजा राजस्व में वृद्धि नहीं हो रही है. छोटे करदाता अपनी सहूलियत के मुताबिक लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे भू-जल और मकान के टैक्स चुकाने के लिए नगर निगम तक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बड़े उद्योगपति नगर निगम को कर भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. ऐसे में निगम प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर ही निश्चिंत बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details