रायगढ़:कोरोना संकट काल की वजह से रायगढ़ नगर निगम में राजस्व कर वसूली खासी प्रभावित हुई है. लक्ष्य का 10 फीसदी कर भी नहीं वसूल किया जा सका है. वसूली को लेकर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी सख्ती करने से बच रहे हैं.
नगर निगम में लगभग 50 करोड़ रुपए के राजस्व कर वसूली का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक 50 फीसदी वसूली भी नहीं हो पाई है. नगर निगम के पूर्व सभापति और वर्तमान में MIC राजस्व विभाग के प्रभारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लगभग 50 फीसदी राजस्व कर वसूली की उम्मीद है, जिसमें बड़े बकाएदारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी अगर राजस्व कर का भुगतान नहीं होता है, तो वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया जाएगा.