छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ नगर निगम ने हटाया श्मशान भूमि से अतिक्रमण - Raigarh Municipal Corporation removed encroachment

रायगढ़ नगर निगम में श्मशान क्षेत्र के अतिक्रमण को निगम ने हटा दिया है. निगम ने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि प्रभावितों को निगम के ही कोसमनारा स्थित EWS कॉलोनी में आवास दिया जाएगा.

Raigarh Municipal Corporation removed encroachment of cremation ground
अतिक्रमण

By

Published : Jan 21, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:52 PM IST

रायगढ़: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38 में खेत पारा के श्मशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर घर बनाया गया था, जिसे नगर निगम के तोड़ू दस्ता ने अतिक्रमण मुक्त कराया. नगर निगम के इस अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रभावित लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. पुलिस बल और निगम कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. टीम ने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को निगम के ही कोसमनारा स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आवास दिया जाएगा, जहां पर बिजली, पानी, सड़क की पर्याप्त सुविधा है.

नगर निगम ने हटाया श्मशान भूमि से अतिक्रमण

श्मशान के पीछे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे लोग

जहां पर अतिक्रमण हटाया गया है वह खेतपारा के श्मशान घाट के ठीक पीछे नाले के ऊपर नजूल भूमि पर है. जहां 13 परिवार ने झोपड़ी बनाकर रहना शुरू कर दिया था. जिन्हें 2 महीने पहले नोटिस दिया गया था. 2 महीने के भीतर जगह खाली करने को कहा गया था. नोटिस के बाद भी जगह खाली नहीं की गई इसलिए नगर निगम ने बलपूर्वक झोपड़ी को तुड़वा कर अतिक्रमण हटाया.

शहरी क्षेत्र में जब कोई निजी कॉलोनी तैयार करता है. तब उस ठेकेदार को नगर निगम या संबंधित पालिका को एक निश्चित भूमि देनी होती है. जहां पर निराश्रित और गरीब तबके के लोगों के लिए पक्का मकान बनाना होता है. ईडब्ल्यूएस कॉलोनी या उन घरों को ईडब्ल्यूएस मकान कहते हैं, जो 1BHK 2BHK के होते हैं.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details