रायगढ़:जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. नगर निगम में भी 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को सील कर दिया गया है.
अधिकारी का कहना है कि केवल एक तिहाई लोगों से ही अति आवश्यक काम लिए जाएंगे. इसके अलावा जल और मकान के कर का भुगतान पहले भी ऑनलाइन होते था और अभी भी ऑनलाइन लिए जाएंगे.
अन्य कर्मचारी को बुलाया गया ऑफिस
बता दें कि रायगढ़ नगर निगम में 1 जनप्रतिनिधि और 6 निगम कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही नगर निगम को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब कम से कम कर्मचारियों से ही अति आवश्यक काम लिए जा रहे हैं. साथ ही नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को बैकअप के रूप में रहने के लिए कहा गया है, जब उनकी आवश्यकता होगी उन्हें बुला लिया जाएगा.