रायगढ़: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2021 के सर्वेक्षण के लिए तैयार हो रहा है. दिसंबर - जनवरी में सर्वेक्षण टीम रायगढ़ आने वाली है, जिसके लिए निगम प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. पिछले साल रायगढ़ नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत में 13वां स्थान प्राप्त किया था. इस वर्ष रैंकिंग को बनाए रखना एक चैलेंज के रूप में निगम नगर निगम ले रही है. किन्नर समुदाय को स्वच्छता कमांडो के रूप में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें-जगदलपुर: भारी हंगामे के बीच नगर निगम का बजट पास, विपक्ष ने फाड़ी बजट की कॉपियां
रायगढ़ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भारत में 13 वें स्थान प्राप्त किया था. स्वच्छता रैंकिंग में और बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए निगम प्रशासन इस वर्ष कई जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस कड़ी में किन्नर समुदाय को स्वच्छता कमांडो के रूप में कार्य सौंपा गया है. निगम आयुक्त का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी की जा रही है. इस वर्ष रैंक को बेहतर करने के लिए जगह जगह नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. जिस आधार पर रैंकिंग में अंक मिलते हैं उस पर कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है और शहर में कचरा फैलाने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है.