रायगढ़: नगर निगम में लगभग 10 महीने बाद सामान्य सभा की बैठक हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने रहे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के विकास और नगर सरकार के कामकाज की समीक्षा करना था. सामान्य सभा की बैठक में सभी एमआईसी सदस्य मौजूद थे.इस दौरान निगम प्रमुख महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष तथा निगम कमिश्नर मौजूद रहे.सामान्य सभा की बैठक में अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण जैसे मुख्य मुद्दों पर विपक्ष ने सवाल दागे तो सत्ता पक्ष ने उनका जवाब दिया.
पढ़ें- राजनांदगांव: केबीसी से जीती गई 50 लाख की राशि का आश्रम बनाने में उपयोग करेगी फूलबासन
जब से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा है, नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई थी. लगभग 10 महीने बाद अब कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक हुई. बैठक में नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे, सभापति जयंत ठेठवार, महापौर जानकीबाई काटजू, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी और पूर्व सभापति सलीम निहारिया समेत सभी पार्षद मौजूद थे.