छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raigarh latest news रायगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

fair price shop operators protest रायगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने ई-पॉस से तौल मशीन के इंटीग्रेशन की समस्याओं को लेकर आज रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराया.raigarh latest news. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Fair price shop operators submitted memorandum
उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 23, 2022, 4:51 PM IST

रायगढ़:fair price shop operators protest शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने ई पाॉस से तौल मशीन के इंटीग्रेशन की समस्याओं को लेकर आज रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराया. संचालकों ने यह भी कहा कि हमारी समस्याएं नहीं सुनी गई. तो जिले के सभी दुकान संचालक एक साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में तालाबंदी करेंगे.raigarh latest news

उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुकान संचालकोे ने रायगढ़ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकोे ने आज रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संचालकोे ने दुकान संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं से रायगढ़ कलेक्टर को अवगत कराया. ई पॉस मशीन से एक हितग्राही को राशन सम्मान देने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है. ग्रामीण अंचलों में नेट की समस्या भी है. वहीं पिछले दिनों के आदेश से यह दुकान संचालक काफी परेशान हैं. इनका कहना है कि ई-पाँस मशीन से तौल मशीन के इंटीग्रेशन से समस्या और बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: Bhanupratappur by election 2022 : प्रचार कर रहे कवासी लखमा का आदिवासियों ने किया विरोध

दुकान संचालक ने बाताई समस्या: दुकान संचालक प्रशांत सिंह ने बताया कि "सुबह के समय इंटरनेट की समस्या के कारण हम हितग्राहियों के घर जा जाकर 1 दिन पहले फिंगरप्रिंट ले लेते हैं. दूसरे दिन उन्हें राशन दिया जाता है. सरकारी उचित मूल्य की दुकान 4 योजनाओं के तहत खाद्यान्न की सुविधा हितग्राहियों को दी जाती है. जिससे ई-पॉस मशीन लगातार परेशानी का सबब बन रहा है. शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक 24 घंटे अपने दुकान को संचालित नहीं कर सकते हैं. बिलासपुर कलेक्टर ने दुकान संचालकों की परेशानी को देखते हुए खाद्य वितरण में कुछ और दिनों की मोहलत दी है. हमें भी ऐसा ही आदेश देना चाहिए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details