रायगढ़:fair price shop operators protest शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने ई पाॉस से तौल मशीन के इंटीग्रेशन की समस्याओं को लेकर आज रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराया. संचालकों ने यह भी कहा कि हमारी समस्याएं नहीं सुनी गई. तो जिले के सभी दुकान संचालक एक साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में तालाबंदी करेंगे.raigarh latest news
दुकान संचालकोे ने रायगढ़ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकोे ने आज रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संचालकोे ने दुकान संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं से रायगढ़ कलेक्टर को अवगत कराया. ई पॉस मशीन से एक हितग्राही को राशन सम्मान देने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है. ग्रामीण अंचलों में नेट की समस्या भी है. वहीं पिछले दिनों के आदेश से यह दुकान संचालक काफी परेशान हैं. इनका कहना है कि ई-पाँस मशीन से तौल मशीन के इंटीग्रेशन से समस्या और बढ़ जाएगी.