रायगढ़:राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता रैंकिंग 2020 का परिणाम सामने आ गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 जिले को टॉप 25 में शामिल किया गया है. रायगढ़ शहर को भी इस स्वच्छता रैंकिंग में 21वां स्थान मिला है, जिससे रायगढ़ के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी मेहनत रंग लाई और भविष्य में वे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. क्योंकि अच्छे परिणाम आने के बाद लोगों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: टॉप 25 में रायगढ़ बता दें, राष्ट्रीय स्तर के इस सर्वेक्षण में रायगढ़ जिले ने 21वां स्थान हासिल किया है. औद्योगिक प्रदूषण और खस्ताहाल सड़कों की वजह से हमेशा से ही रायगढ़ को प्रदूषित शहरों में गिना जाता रहा है, लेकिन इस बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रायगढ़ ने वह मुकाम हासिल किया है, जो इससे पहले रायगढ़ के नाम नहीं हो पाया था.
महापौर ने दिया सफाईकर्मियों को श्रेय
वहीं जब स्वच्छता रैंकिंग के नतीजे को लेकर ETV भारत की टीम ने महापौर जानकीबाई काटजू से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय उन सफाईकर्मियों को जाता है, जिन्होंने घर-घर जाकर सफाई व्यवस्था बनाये रखी. महापौर ने बताया कि इस बार रायगढ़ कलेक्टर, निगम कमिश्नर सहित सभी अधिकारियों ने 48 वार्डों में जाकर स्वच्छता के लिए काम किया है. साथ ही ग्राउंड पर उतरकर निगरानी भी की है.
निगम सभापति ने जताई खुशी
स्वच्छता रैंकिंग के नतीजे को लेकर निगम सभापति का कहना है कि 21वां स्थान मिलने से उन्हें खुशी तो है, लेकिन और भी बेहतर किया जा सकता है. इसके लिए उनके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गई है और आगामी सर्वेक्षणों के लिए शहर को साफ सुथरा बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रायगढ़ को स्वच्छता रैंकिंग में 21वां स्थान मिलने पर स्थानीय लोग भी काफी खुश है.
पढ़ें:रायपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के महा मुकाबले में छत्तीसगढ़ देश का स्वच्छतम राज्य, एक ही दिन मिले 14 राष्ट्रीय पुरस्कार
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण के नाम से जाने वाले शहर अब स्वच्छता के नाम से भी जाना जाएगा. इसके लिए रायगढ़वासियों ने खुशी जताते हुए प्रशासन, निगम जनप्रतिनिधि और सभी लोगों का धन्यवाद किया है. बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बतौर राज्य छत्तीसगढ़ ने तो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही प्रदेश के छोटे-बड़े अनेक शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है.
छत्तीसगढ़ के 10 शहरों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार
छत्तीसगढ़ के 10 अन्य शहरों में भिलाई का रैंक 34, 50 हजार से 01 लाख की जनसंख्या में भिलाई-चरोदा रैंक-02, चिरमिरी रैंक-03, बीरगांव रैंक-04, 25 से 50 हजार की जनसंख्या में कवर्धा का रैंक-02, चांपा रैंक-05, अकलतरा रैंक-74, 25 हजार से कम जनसंख्या श्रेणी में नरहरपुर रैंक-02 सारागांव रैंक-03 और पिपरिया रैंक-04 को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.