CM Bhupesh Baghel Called Amit Shah RBI : बीजेपी पर सीएम भूपेश का निशाना, अमित शाह को RBI, तो ओपी चौधरी को बताया भगोड़ा - ओपी चौधरी
CM Bhupesh Baghel Called Amit Shah RBI रायगढ़ में नामांकन रैली के दौरान सीएम भूपेश बघेल केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे.इस दौरान सीएम भूपेश ने मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा.साथ ही साथ सीएम भूपेश ने कहा कि अमित शाह बीजेपी के आरबीआई हैं.लेकिन गरीबों के लिए कोई घोषणा नहीं करते.Raigarh Election News
रायगढ़ :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल हुए.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ रायगढ़ जिले की चारों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थे.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों और मजदूरों की सरकार है.सरकार ने पांच साल के दौरान हर वर्ग को सौगातें दी हैं. सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोला.
केंद्र सरकार किसानों के साथ कर रहे हैं छलावा :सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री विश्वगुरु कहलाने वाले नेता हैं और गरीब, किसानों और आदिवासियों के साथ छल करते हैं. केंद्र की सरकार ने हमेशा किसानों के साथ अत्याचार किया है. इसके पूर्व केंद्र में यूपीए मनमोहन की सरकार थी. तब किसानों को बोनस के साथ-साथ 50 से 100 रुपए अतिरिक्त दिया जाता था. मनमोहन की सरकार थी. तब 80 लाख में मिट्रिक टन धान खरीदा गया.जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी. तब 60 लाख 80 लाख में मिट्रिक टन धान खरीदा जा रहा था.इसके साथ ही सीएम भूपेश ने अमित शाह को बीजेपी का आरबीआई कहा.
'अमित शाह मुझे कांग्रेस का एटीएम कहते हैं.हां मैं एटीएम हूं लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता का.हर 15 दिन में बटन दबाता हूं गरीबों के खाते में पैसा चला जाता है.लेकिन अमित शाह तो बीजेपी के आरबीआई हैं.हम गरीबों के लिए घोषणा करते हैं.लेकिन बीजेपी को घोषणा करने में क्यों सांप सूंघ गया.'- भूपेश बघेल,सीएम छग
ओपी चौधरी को बताया भगोड़ा : इस दौरान जब सीएम भूपेश बघेल से ओपी चौधरी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी तो भगोड़े हैं.डर गए हैं.पिछले चुनाव में खरसिया से लड़े थे.इस बार भी खरसिया से क्यों नहीं लड़ते.इस बार भी उनका वही हाल होगा.कोई कहर वहर नहीं बरसने वाला है.
रमन सिंह की सरकार ने नहीं की कर्ज माफी :सीएम भूपेश ने कहा किरमन सिंह की सरकार में किसानों की ऋण माफी कभी 100 करोड़ कभी 115 करोड़ हुआ करती थी.हमारी सरकार ने पहली बार 9.50 हजार करोड़ रुपये ऋण माफी की है. बीजेपी की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है वही हमारी कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार है.हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करती है. वहीं बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को ही खत्म करना चाहती है.एक तरफ छत्तीसगढ़ को बचाने वाली सरकार है. वहीं दूसरी तरफ बेचने वाली बीजेपी सरकार. हमारी कांग्रेस सरकार गरीबों को 35 किलो चावल देती है. बीजेपी सरकार आते ही 7 किलो हो जाता है.