रायगढ़: वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया के लाखों लोग पीड़ित हैं. इसकी वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, लेकिन प्रदेश में अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. रायगढ़ जिले में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, फिर भी जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी रखी है. वहीं अब तक 23 हजार से भी ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.
कोरोना संक्रमण के लक्षण सामान्य सर्दी जुखाम की तरह ही होते हैं इसलिए इसे पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन किसी में भी कोरोना नहीं पाया गया. यहां भी दूसरे राज्यों से आए लोगों को आइसोलेट करके रखा गया था. होम क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद इनकी भी जांच की गई, जिसमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.