छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ कलेक्टर ने पार्षदों और मनोनीत सदस्यों की ली बैठक, राशन कार्ड पर भी हुई चर्चा

रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने पार्षदों और मनोनीत सदस्यों की बैठक ली. कलेक्टर ने कहा कि, जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा.

Raigarh collector meeting
रायगढ़ कलेक्टर ने ली मीटिंग

By

Published : Mar 4, 2022, 9:01 PM IST

रायगढ़:शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी के पास राशन कार्ड होना चाहिए. इसलिए रायगढ़ नगर निगम ने विशेष अभियान चला रखा है. इसके तहत सभी वार्डों में छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. यह सभी वार्ड पार्षद, मनोनीत पार्षद, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि के सहयोग से ही संभव होगा. कलेक्टर भीम सिंह ने आज सृजन सभाकक्ष में आयोजित वार्ड पार्षद, मनोनीत पार्षद, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि की बैठक में ये बातें कही.

रायगढ़ कलेक्टर ने ली मीटिंग

यह भी पढ़ें:रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट: इशक इकबाल ने जीता मेंस सिंगल खिताब

गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का बनेगा राशन कार्ड-कलेक्टर

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि, पूर्व में हुए सर्वे में पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नामांकन और राशन कार्ड बनाने का कार्य किया गया था. लेकिन नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों में ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अंतर्गत कई परिवारों के राशन कार्ड नहीं बन पाने की बातें सामने आ रही है. इसमें शासन का महत्वपूर्ण निर्देश है कि, वार्ड के सभी पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का राशन कार्ड बनना चाहिए. ताकि शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके. कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य करने के लिए सभी वार्डों को सीएसआर मद से एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की.

कलेक्टर सिंह ने कहा कि, आप सभी पार्षदगण और जनप्रतिनिधि अपने वार्डों की बेहतरी के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. पूर्व में सभी पार्षदों ने वार्ड के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए बेहतर कार्य किया है. इसी तरह वार्ड के छूटे हुए ओबीसी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों का भी राशन कार्ड बनाने में मदद करें.बैठक के दौरान मेयर जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details