छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ के कई दुकानों में शटर तोड़कर हुई चोरी से दहशत में व्यापारी - रायगढ़ में लगातार चोरी

रायगढ़ के कई दुकानों में चोरी से हड़कंप मच गया है. रायगढ़ के लक्ष्मी रोड इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार किया है. रायगढ़ पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

theft in raigarh
रायगढ़ में चोरी

By

Published : Aug 17, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 3:50 PM IST

रायगढ़:रायगढ़ में लगातार चोरी हो रही है. रायगढ़ में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीते रात रायगढ़ के कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने दुकानों से माल साफ किया है. चोरी की घटना से व्यापारियों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि लगभग पांच से सात लाख की चोरी बीते रात हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुट गई.

रायगढ़ के कई दुकानों में एकसाथ हुई चोरी : दरअसल, बीते रात शहर के चार दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में खौफ है. यहां तक कि शहर के बीचो-बीच खालसा स्टील, आर एस ट्रेडिंग, रूपचंद किराना के साथ मित्तल ट्रेडर्स में शटर तोड़कर चोरी की गई. पुलिस दुकान संचालकों को बुलाकर कितने की चोरी हुई है, उसका जायजा ले रही है.

रायगढ़ के कई दुकानों में चोरी

यह भी पढ़ें:रायगढ़ पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट कांड को ऐसे किया फेल ?

रायगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इतना ही नहीं इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है. औद्योगिक नगरी होने के कारण रायगढ़ जिले में देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग काम करने आते हैं, जिनकी पुलिस के पास जानकारी तक नहीं है. स्थानीय मकान मालिक किराया तो दे देते हैं, लेकिन उनकी जानकारी पुलिस को नहीं देते हैं. जिससे कई घटनाओं में कुछ ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी बड़ी आसानी से मकान किराए पर लेकर घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं.

Last Updated : Aug 17, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details