रायगढ़:रायगढ़ में लगातार चोरी हो रही है. रायगढ़ में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीते रात रायगढ़ के कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने दुकानों से माल साफ किया है. चोरी की घटना से व्यापारियों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि लगभग पांच से सात लाख की चोरी बीते रात हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुट गई.
रायगढ़ के कई दुकानों में एकसाथ हुई चोरी : दरअसल, बीते रात शहर के चार दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में खौफ है. यहां तक कि शहर के बीचो-बीच खालसा स्टील, आर एस ट्रेडिंग, रूपचंद किराना के साथ मित्तल ट्रेडर्स में शटर तोड़कर चोरी की गई. पुलिस दुकान संचालकों को बुलाकर कितने की चोरी हुई है, उसका जायजा ले रही है.