छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई - रायगढ़ में लॉकडाउन का असर

प्रदेश में 3 मई तक के लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं अब रायगढ़ पुलिस ने भी शहर में घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Police action increased for lockdown in Raigarh
रायगढ़ पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

By

Published : Apr 14, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

रायगढ़:देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने 19 दिनों तक के लिए लॉकडाउन बढ़ दिया गया है. साथ ही 20 अप्रैल तक लोगों को इसका कड़ाई से पालन करने की अपील भी की है. जिसका पालन करते हुए रायगढ़ पुलिस अब जमीनी स्तर पर काम कर रही है.

लॉकडाउन बढ़ने के बाढ़ने के बाद रायगढ़ पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी और जो व्यवस्था है उसे पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाएगा. ऐसे लोग जो सुबह तफरी करने के लिए निकलते हैं, उन पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. दानदाताओं को लेकर एडिश्ननल एसपी का कहना है कि 'अब प्रत्यक्ष रूप से कोई व्यक्ति दान नहीं कर सकता, अगर उनको सुखा राशन या आर्थिक सहायता देनी है, तो उसके लिए नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर सकते हैं.'

Last Updated : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details