छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खरसिया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, केवल गरीबी ही जाति है तो पीएम मोदी क्यों खुद को कहते हैं ओबीसी - वनवासी

Rahul Gandhi targets PM Modi in Kharsia खरसिया की सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और बीजेपी पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगा दिया. एक बार फिर राहुल गांधी ने कास्ट सेंसस की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत में सिर्फ गरीबी ही जाति है तो पीएम मोदी खुद को बार बार क्यों ओबीसी कहते हैं.

Rahul Gandhi targets PM Modi in Kharsia
खरसिया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:14 PM IST

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

खरसिया/रायगढ़: खरसिया में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार किया. पीएम मोदी की आज के सभा में दिए गए भाषण को आधार बनाकर सीधा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि कोई जात नहीं होता है. आपने अपने भाषण में लगातार ओबीसी शब्द का प्रयोग किया. उसको आधार बनाकर आप पीएम बन गए. तब आपको जाति की याद नहीं आती है.

पीएम मोदी जाति जनगणना क्यों नहीं कराते: राहुल गांधी ने एमपी की शिवराज सरकार को भी लपेटे में लिया. उसके आधार पर बीजेपी पर अटैक किया" उन्होंने कहा कि" एमपी में आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता पेशाब करता है. उसका वीडियो वायरल करते हैं. मतलब जब उस व्यक्ति पर अत्याचार हुआ तब वह दलित और आदिवासी नहीं है. जब दलित युवा को मारा जाता है. तब आप जाति की बात नहीं करते हैं. आप अपने भाषण में लगातार जाति को लेकर कहते हैं कि कोई जाति नहीं है. आप जातिगत जनगणना पर क्यों नहीं बात करते हैं. आप कास्ट सेंसस करवा लो. मोदी जी आप डरिए मत आप जाति जनगणना करवा लीजिए. आप देश को कास्ट सेंसस के बारे में बता दीजिए. आज नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि इस देश में कोई जाति नहीं है."

पीएम मोदी ओबीसी के लिए कुछ नहीं कर रहे: राहुल गांधी ने खरसिया में कहा कि" आज के युवाओं से मैं कुछ कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग किया. प्रधानमंत्री बनें और 24 घंटे देश से कहा कि मैं ओबीसी हूं. लेकिन जब ओबीसी की मदद करने का समय आया, जब कास्ट सेंसस करवाने का समय आया तब पीएम कहते हैं कि जाति कुछ नहीं है."

हिंदुस्तान को अफसर चलाते हैं: राहुल गांधी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि" हिंदुस्तान को एमपी नहीं चलाते हैं, हिंदुस्तान को पीएम नरेंद्र मोदी 90 अफसरों के साथ मिलकर चलाते हैं. आपने ताली बजाई इसका मतलब है कि आप बात की गहराई समझ गए हैं. नरेंद्र मोदी और 90 आईएएस देश चलाते हैं. मैंने सवाल नरेंद्र मोदी से पूछा कि आप ओबीसी की बात करते हो, 90 अफसरों में से ओबीसी अफसर कितने हैं. इस सवाल के बाद से नरेंद्र मोदी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिया है. आज पीएम देश से कहते हैं कि ओबीसी शब्द का कोई मतलब नहीं है. एक जात है गरीब मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि गरीब क्या है, यहां आदिवासी, दलित और ओबीसी गरीब है. पीएम करोड़ों रुपये का सूट पहनते हैं. पिछले दस सालों में नरेंद्र मोदी ने एक कपड़ा दो बार पहन लिया हो तो मुझे दिखा दो. आप में से कोई व्यक्ति है जिसने दस साल हर रोज अपना कपड़ा बदला हो, एक व्यक्ति भी यहां पर नहीं है"

"भाइयों और बहनों नरेंद्र मोदी और 90 लोग इस देश को चलाते हैं. बजट का हर रुपया और पैसा ये लोग डिसाइड करते हैं, आपकी इस बजट में भागीदारी नहीं है. इसलिए राहुल गांधी पूछ रहा है 90 लोगों में दलित, आदिवासी और ओबीसी कितने हैं. 90 में से तीन आदिवासी और तीन ओबीसी अफसर है. हिंदुस्तान के बजट में 100 रुपये खर्च किए जाते हैं. 100 में से 5 रुपये का फैसला ओबीसी और दलित अफसर फैसला लेते हैं. ओबीसी और दलितों की आबादी पांच फीसदी नहीं है. अगर आबादी पांच फीसदी नहीं है तो उनकी भागीदारी पांच फीसदी क्यों है. आदिवासियों को भी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिल रहा है. ये शर्म की बात है, आदिवासियों पर अपमान है. अगर हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपये खर्च करती है तो उसमें से आदिवासी अफसर 10 पैसे का फैसला लेते हैं. मतलब जीरो दशमलव एक परसेंट आदिवासी अफसर फैसला लेते हैं." राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

आदिवासियों को बीजेपी के नेता वनवासी कहते हैं: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता आदिवासियों को वनवासी कहती है, वो कहते हैं कि आदिवासी वनवासी होते हैं. आदिवासी का क्या मतलब होता है, आदिवासी का मतलब वो लोग जो हिंदुस्तान के पहले मालिक थे. मतलब इस जमीन के पूरे मालिक वो लोग थे. सबसे पहले इस जमीन का मालिक आदिवासी वर्ग होता था. सबसे पहले हिंदुस्तान में आदिवासी हुआ करते थे. बीजेपी अब आदिवासियों से सब हक छीन कर उन्हें वनवासी बनाना चाहते हैं. मतलब पहले मालिक आप थे, अब बीजेपी और नरेंद्र मोदी आपको वनवासी कहते हैं."

"वनवासी का मतलब वो लोग जो जंगल में रहते हैं, आपने एमपी का वीडियो देखा है. जिसमें बीजेपी का नेता आदिवासी युवा पर पेशाब कर रहा है. इस वीडियो को बीजेपी के लोगों ने वायरल किया मैंने भी इस वीडियो को देखा है. आपने किसी भी बीजेपी नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है. मैंने तो नहीं देखा लेकिन एक आदिवासी पर बीजेपी नेता को पेशाब करते देखा है. ये सोचते हैं कि आपकी जगह जंगल के अंदर है. आपको जंगल से बाहर नहीं निकलना चाहिए, फिर ये जंगल उठाकर अदानी को देते हैं. बीस साल में जंगल खत्म हो जाएगा और यह कहेंगे कि आपका तो जंगल खत्म हो गया अब आप भीख मांगिए." राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

अपने बच्चों को आप तीन भाषा में पढ़ाई कराइए: राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए. राहुल गांधी ने कहा कि" हमने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी स्कूलों को जाल बिछाया, हमने इंग्लिश, हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा सीखने के लिए यह स्कूल खोले हैं. ताकि देश और विदेश में आप रोजगार और बिजनेस कर सकें, ताकि कभी भी आदिवासी और ओबीसी बच्चा कभी पीछे नहीं रह सके. वह विदेश में भी जाकर अपना नाम कमा सके. इसलिए हमारी सोच है कि तीनों भाषाओं को सीखिए. बीजेपी वाले कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो अंग्रेजी की क्या जरूरत है. हम चाहते हैं कि आपके बच्चे कोई भी सपना देखे उसे पूरा करें, उसे हर तरह का मौका मिले, व्यापार करने का मौका मिले."

आप बीजेपी नेताओं से सवाल पूछिए: राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि आप" बीजेपी नेताओं से सवाल पूछिए कि उनके बेटे पढ़ाई करने कहां जाते हैं. आपको तब पता चलेगा कि बीजेपी नेताओं के बेटे विदेश में पढ़ाई करते हैं, इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं और ये चाहते हैं कि आदिवासियों और दलितों के बच्चों का विकास न हो पाए. जब छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर गोली चलती थी. आपके बच्चों पर गोलियां चलती थी, एनकाउंटर होता था. बीजेपी के राज में तेंदुपत्ता दो हजार में बिकता था. हम चार हजार रुपये प्रति बोरा तेंदुपत्ता खरीदेंगे और बोनस भी देंगे. पीएम मोदी जो गारंटी दे रहे हैं, वह झूठ हैं. पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि जाति नहीं है वह भी झूठ है. हमारे वादे सच होते हैं, हम उसे पूरा करते हैं, नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं और कांग्रेस पार्टी सच बोलती है. किसानों से धान खरीदी का जो वादा हमने किया है, उसे हम पूरा करेंगे. हम आपके दिल की बात और आपकी भावनाओं को हम समझते हैं. हम आपसे किए सभी वादों को पूरा करेंगे. हम किसानों के कर्ज को माफ करेंगे"

Rahul Gandhi At Jagdalpur Rally बस्तर में राहुल गांधी का मोदी पर हमला, 'जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक, आदिवासियों का अपमान करती है भाजपा'
Deepak Baij Attacks BJP राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस फिर जीतेगी 12 सीट, बीजेपी सिर्फ बस्तर में लगाती है आग : दीपक बैज
Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे

हमने छत्तीसगढ़ की इकोनॉमी को मजबूत किया: राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि जब हम छत्तीसगढ़ के किसान के जेब मे पैसा डालते हैं तो छत्तीसगढ़ का किसान उस पैसे को गांव में खर्चा करता है. जिससे अर्थव्यवस्था को फायदा होता है. हम मजदूरों को चुनाव के बाद 10 हजार रुपये देंगे. इससे गांव की और शहरों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी और रमन सिंह की सरकार आती है तो वो किसानों को पैसा नहीं देते हैं और उद्योगपतियों को पैसा देते हैं. इससे आपको फायदा नहीं होता है. हम गरीबों और किसानों को पैसा देते हैं. छोटे व्यपारियों को पैसा देते हैं. हमने ग्राम सभा को अधिकार दिया है. पेसा कानून को रद्द कर दिया है और जमीन अधिग्रहण का मनमाना कानून बना दिया. लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने ऐसा नहीं होने दिया है, गुजरात में लाखों एकड़ जमीन जब मन चाहे ले ली जाती है. गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति लगाने में ऐसा ही बीजेपी ने ऐसा किया है. आदिवासियों के हक को मारने का काम बीजेपी करती है. यह उनकी सोच है.

उमेश पटेल को जिताने की अपील की: राहुल गांधी ने खरसिया में नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल को जिताने की अपील की है. उन्होंने इस मौके पर नंदकुमार पटेल को भी याद किया उनके जुझारूपन और सच्चे कांग्रेसी होने की कहानी सुनाई.

Last Updated : Nov 4, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details