सारंगढ़ में एएसआई की डंडे से पीटकर हत्या रायगढ़: सारंगढ़ में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एएसआई पर डंडे से प्रहार किया. इस हमले की वजह से एएसआई डीएन साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह पूरी घटना सरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. एएसआई डीएन साहू सरिया थाना में पदस्त थे. बताया जा रहा है कि आरोपी श्यामलाल सिदार मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
यह है पूरा मामला:सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया थाना में पदस्थ एएसआई जिसका नाम डीएन साहू है उसपर युवक ने हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल जे जाया गया. लेकिन कुछ ही देर में एएसआई की मौत हो गई. एएसआई अटल चौक में मटर दुकान से मटर खरीद रहा था. एएसआई के ऊपर उसी समय हमला किया गया.
पुलिस जांच में जुटी हुई है:सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि "मंगलवार को दोपहर दो बजे एएसआई पर अचानक एक व्यक्ति ने नशे की हालत में हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषिक कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी कार्रवाई की जा रही है."
यह भी पढ़ें: raigarh crime news: रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा में हुई थी मंत्री की हत्या:ऐसी ही एक घटना रविवार को ओडिशा से भी सामने आई थी. जहां ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. इस हत्या के बाद नब किशोर दास के समर्थकों का गुस्सा फूट गया है. वे इसे सुरक्षा में चूक बता रहे हैं और घटना को साजिश बता रहे हैं. आरोपी ASI पिछले आठ साल से बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित बताया जा रहा है. वह भी मानसिक रोगी था.