रायगढ़: मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद जब नगर निगम की टीम उसका अंतिम संस्कार करने बेलादुला के मुक्तिधाम पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया. वार्ड के लोगों ने कोरोना का मरीज होने के कारण नगर निगम के कर्मचारियों को स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. आखिर में शव का दूसरी जगह पर अंतिम संस्कार किया गया.
छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव
रायगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत के बाद नगर निगम की टीम जब उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव को बेलादुला के मुक्तिधाम में लेकर गई, तो लोगों ने इसका विरोध किया. स्थानीय लोगों ने मुक्तिधाम के गेट पर ताला तक लगा दिया. विरोध के बाद टीम के सदस्यों ने उसे दूसरी जगह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति गोरखपुर का रहने वाला था. जिसका इलाज रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.