रायगढ़: जिले के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोगों अस्पताल में अव्यवस्था की बात कह रहे हैं. साथ ही मरीजों नें धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनका सही से देखभाल नहीं हुआ तो वे भाग जाएंगे.
अस्पताल में भर्ती 25 से ज्यादा मरीजों अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन भी किया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में न खाने की व्यवस्था है, न दवाई की, न साफ-सफाई की और न ही कोई डॉक्टर उन्हें देखने आता है.
रायगढ़ में कोरोना अस्पताल में असुविधा को लेकर यह पहला केस सामने आया है. जहां मरीजों ने अस्पताल के मेन गेट पर आकर हंगामा किया है. दरअसल, मरीजों का कहना है कि रायगढ़ ही नहीं आस-पास के जितने भी कोरोना मरीज को यहां पर लाया गया है, उनके खाने-पीने और दवाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मरीज मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. इसीलिए वे अस्पताल छोड़कर भागने को मजबूर हो सकते हैं.