रायगढ़ : जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांग को लेकर एक अधेड़ सुबह से ही धरने पर बैठा है. आरोप है कि खरसिया में उसके बहन के घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. जबकि न्यायालय से घर खाली कराने के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन आदेश के बाद भी एसडीएम और कलेक्टर मकान खाली नहीं करा पा रहे हैं.
मामला यह है कि लगभग 10 साल पहले रायगढ़ जिले के खरसिया में विजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने प्रार्थी की बहन के घर को कुछ दिनों का कहकर किराए से लिया था. वहीं महीनों बीत जाने के बाद भी घर खाली नहीं किया, जिसके बाद उन्हें घर खाली करने को कहा गया. इसपर प्रार्थी का आरोप है कि किराएदार आज-कल में घर खाली करने का कहकर टालता रहा. वहीं 10 साल बीत जाने के बाद भी किराएदार ने अब तक घर खाली नहीं किया है.
पढ़ें:अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत