छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 अप्रैल को पीएम मोदी विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, रायगढ़ के प्राचार्य ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को देश भर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. रायगढ़ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य हरिलाल प्रधान और जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य ज्योति सिंह ने 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम' के 5 वें संस्करण आयोजित किए जाने की जानकारी दी.

छात्रा
छात्रा

By

Published : Mar 29, 2022, 7:35 PM IST

रायगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को देश भर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. रायगढ़ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य हरिलाल प्रधान और जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य ज्योति सिंह ने 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम' के 5 वें संस्करण आयोजित किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधी बातचीत करते हैं और परीक्षा के तनाव तथा संबंधित सवालों के उत्तर देते हैं.

1 अप्रैल से प्रधानमंत्री करेंगे परीक्षा पर चर्चा

यह भी पढ़ें:जल शक्ति संरक्षण कार्य : सूरजपुर के छिंदीया को पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार

परीक्षा पर चर्चा:भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त वातावरण निर्मित करने की केंद्र सरकार की योजना एग्जाम वारियर्स का एक भाग है. इसके तहत इस बात का प्रयास किया जाता है. प्रत्येक बच्चे को स्वयं को अभिव्यक्त करने का अवसर और सुविधा प्रदान की जाए, ताकि उसके व्यक्तित्व का बेहतर ढंग से विकास हो सके.

तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन:यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें विभिन्न पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन की प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें 15 लाख से अधिक प्रतियोगियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे का वास्तविक उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों की इस धारना को तोड़ना है कि परीक्षा तनाव का कारण बनती है. इस कार्यक्रम द्वारा ऐसा वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे परीक्षा तनाव के स्थान पर उत्सव सरीखा लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details