रायगढ़:पीएम मोदी देशभर के कलेक्टर्स से कोरोना संक्रमण को लेकर बात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 5 जिले रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, और बलौदाबाजार भी इसमें शामिल है. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू चर्चा की. इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, जिला पंचायत CMO रवि मित्तल, CMHO एस एन केसरी भी शामिल हुए.
रायगढ़ कलेक्टर से चर्चा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड प्रबंधन पर वर्चुअल बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लगभग 10 राज्यों के 60 जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, उन्हें कम करने के लिए उठाए जा रहे कदम और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की. उन्होंने जिलों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, इलाज, वैक्सीनेशन और कोरोना से निपटने की तैयारियों पर फोकस किया. कलेक्टर्स ने उन रणनीतियों को भी पीएम के साथ साझा किया, जिससे जिले में कोरोना पर लगाम लगाने में मदद मिली है. इस चर्चा में देश के चुनिंदा जिलों को शामिल किया गया है.
10 राज्यों के कलेक्टर से PM की चर्चा, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल
अब भी सामने आ रहे हैं काफी मरीज
इन जिलों का चयन वर्तमान में संभागवार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जिलों के आधार पर किया गया है. छत्तीसगढ़ देश में सबसे अधिक संक्रमित राज्यों में टॉप 5 में रहा है, हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने कहा है कि अब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजर चुका है, फिर भी तीसरी लहर से बचाव के उपाय भी अभी से किए जाने चाहिए. ये बात भी सच है कि पीक गुजर जाने के बावजूद अभी भी प्रदेश में काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत
बुधवार को प्रदेश में मिले 5,680 कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 5,680 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे ज्यादा 441 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. रायगढ़ में बुधवार को 17 लोगों की मौत हुई है. सूरजपुर में 436 और कोरबा में 387 संक्रमित मरीज मिले हैं.
रायगढ़ में बुधवार को मिले 441 नए मरीज
- नए कोरोना मरीज- 441
- कुल पॉजिटिव मरीज- 57,957
- बुधवार को मौत- 17
- अब तक कुल मौत- 798
- टोटल एक्टिव केस- 7,331