रायगढ़ :गांव हो या फिर शहर दोनों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है. एक ओर सरकार गांव और शहर में चमचमाती सड़क बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं रायगढ़- जशपुर की सड़क सरकारी दवों को खोखला साबित कर रही है. रायगढ़-जशपुर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क में जगह-डगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे बस संचालकों और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
जर्जर हुआ रायगढ़-जशपुर मार्ग, बसें बंद होने से यात्री हो रहे परेशान - रायगढ़ की खबर
रायगढ़-जशपुर रोड जर्जर हो गई है, जिससे यहां बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, ऐसे में यात्रियों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रायगढ़-जशपुर रोड पर चलने वाली बसों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. बस संचालकों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. सड़कों पर चलने वाली नई बसें हफ्ते भर में ही टूट-फूट कर कबाड़ बन रही है. यही वजह है कि दर्जनों बस बंद होकर डिपो में ही खड़ी रहती हैं. बस बंद होने से यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है.
यात्री हो रहे परेशान
कभी इस रूट पर 25 से 30 बसें चला करती थीं, जो आज मुश्किल से 8 से 10 रह गई हैं. वहीं बसों के कम होने और खराब सड़क की वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.