रायगढ़:पंचायत चुनाव के लिए जिले के तीन ब्लॉक में 244 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार दिखने को मिली. खासकर महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. कई मतदान केंद्रों में प्रत्याशी खुद दिव्यांग और बुजुर्गों को व्हील चेयर से मतदान केंद्रों तक पहुंचाते दिखे. बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. जिसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी.
ग्राम सरकार: रायगढ़ के 244 ग्राम पंचायत के लिए मतदान संपन्न
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो गए हैं. कुछ देर में चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.
महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह
जिले के लैलूंगा, पुसौर और खरसिया ब्लॉक में 556 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 584 मतदान दल, 244 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराएंगे. इससे पहले दो चरणों में के चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
मतदाताओं की संख्या
- लैलूंगा में 180 मतदान केंद्र, 85 हजार 410 मतदाता, और 1 हजार 528 उम्मीदवार हैं.
- पुसौर में 194 मतदान केंद्र, 1 लाख 498 मतदाता, और 1 हजार 313 प्रत्याशी हैं.
- खरसिया में 182 मतदान केंद्र, 96 हजार 522 मतदाता, 1 हजार 770 प्रत्याशी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2020, 3:20 PM IST