रायगढ़: लॉकडाउन के दौरान लगातार मजदूरों के पलायन के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच शहर में रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका. इस ट्रक में बड़ी संख्या में मजदूर थे, जो वापस अपने गृह राज्यों को लौट रहे थे.
दरअसल ट्रक में 43 मजदूर, एक ड्राइवर और एक क्लीनर मिलाकर कुल 45 लोग सवार थे. ये महाराष्ट्र के नासिक से कोलकाता के लिए निकले थे. 3 दिनों के सफर के बाद सारे मजदूर अब रायगढ़ पहुंचे हैं. मजदूरों ने बताया कि रास्ते में कहीं पर भी जांच नहीं हो रही है और बिना मेडिकल जांच के ही सारे लोग महाराष्ट्र से कोलकाता जा रहे हैं.
किराए की गाड़ी से जा रहे थे घर
मजदूरों ने बताया कि उनके साथ झारखंड के भी 11 मजदूर शामिल हैं. सभी अंगूर बागान में काम करते थे, लेकिन जबसे लॉकडाउन हुआ है, तब से वे महाराष्ट्र के नासिक में ही फंसे हुए थे. अब बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्होंने 3500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराए की गाड़ी की है.