छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने लगभग सप्ताह भर पहले महिला का शव बरामद किया था. इस मामले के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतिका के पति और जीजा ने मिलकर युवती की हत्या की थी.

Police solved the mystery of blind murder in raigarh
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

By

Published : Jan 20, 2021, 6:14 PM IST

रायगढ़: लैलूंगा थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने लगभग सप्ताह भर पहले महिला का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. जिला पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतिका के पति और जीजा ने मिलकर युवती की हत्या की थी.

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

युवती की गला दबाकर की थी हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक और युवती प्रेम विवाह कर परिवार से अलग रह रहे थे. समाज को जब इस विवाह के बारे में पता चला तो सभी ने इस बात का विरोध किया. विरोध को बढ़ता देख आरोपी युवक ने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इस दौरान आरोपी युवक ने अपने जीजा की मदद से युवती की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी.

रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में ही दफन कर दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details