रायगढ़ : धरमजयगढ़ के नव पदस्थ थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध केरोसिन खपाने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. वहीं उसके पास से 500 लीटर मिट्टी का तेल मिला है.
रायगढ़ : पुलिस की छापेमार कार्रवाई में अवैध केरोसिन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने केरोसिन के अवैध कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 500 लीटर अवैध मिट्टी का तेल मिला है.
आरोपी
पुलिस ने बताया कि 'बुधवार की रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग में स्थित बंजारी (यादव) ढाबा में अवैध मिट्टी तेल का भंडारण कर रखा गया है, जिसके बाद अमित शुक्ला पूरी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और छापेमार कार्रवाई शुरू की, जिसमें पुलिस ने 4 ड्रम अवैध मिट्टी तेल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वहीं मामले में आरोपी सोनू साव का कहना है यह मिट्टी तेल उसका नहीं है. वह ढाबे में सप्लायर का काम करता है.
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:21 PM IST