छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raigarh: पुलिस ने आधी रात मारा जुआरियों के अड्डे पर छापा, मच गई अफरा तफरी

रायगढ़ पुलिस अब जुआरियों को लेकर सख्त हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को रात ढाई बजे जुआरियों के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police raided gamblers hideout
जुआरियों के अड्डे पर छापा

By

Published : May 3, 2023, 9:57 PM IST

रायगढ़: जिला पुलिस जुए के गोरखधंधे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. अब जुआ खेलने और खिलाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. पुलिस को लगातार तमनार, घरघोड़ा और लैलूंगा के अंदरूनी क्षेत्रों में जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस विभाग इन शिकायतों के के बाद अलर्ट था और मुखबीरों को एक्टिव कर रखा था. ग्रमीणों की भी पुलिस को जुआ की वजह से गांव के माहौल बिगड़ने की शिकायत लगातार मिल रही थी.

पुलिस ने देर रात की कार्रवाई:पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की झरना गांव के मेला स्थल पर जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी घरघोड़ा और थाना प्रभारी तमनार ने दोनों थानों की संयुक्त टीम गठित बनाई गई और रेड किया गया. पुलिस ने मंगलवार की रात ढाई बजे रेड कर चार आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लाख 7 हजार 640 रुपए नगद, 6 मोबाइल और जुए का सामान मिला है.

यह भी पढ़ें: सावधान! ये आवाज ठग लेगी...अब तक इतनों को बनाया शिकार

रेड पड़ते ही भागने लगे जुआरी:रात ढाई बजे पुलिस ने रेड मारा तो जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने मामले में प्रतीक बेहरा, टिकेश्वर राठिया, लीलांबर निषाद और जगत राम राठिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तमनार में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर पेश किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details