छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मांड नदी में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - खरसिया लेटेस्ट न्यूज

मांड नदी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से खरसिया क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में महिला की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अज्ञात शव मिलने से खरसिया क्षेत्र में सनसनी

By

Published : Sep 23, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 4:53 PM IST

रायगढ़:धरमजयगढ़ के छाल और खरसियां थाना क्षेत्र के सरहदी इलाके में मांड नदी में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. नदी में अज्ञात शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

मांड नदी में मिला अज्ञात महिला का शव

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है और शिनाख्ती के लिए जांच कर रही है. पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर भी जांच कर रही है.

अज्ञात शव मिलने से सनसनी
मांड नदी में तड़के सुबह एक अज्ञात महिला की तैरती लाश देखी गई थी. इसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन खरसियां में मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पानी से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़े:चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नहीं हो पाई है पहचान
शुरू में खबर मिली थी की महिला का सिर नहीं है और उसके पैर रस्सी से बंधे हुए हैं, लेकिन जब लाश को पानी से बाहर निकाला गया तो ऐसा नहीं था, हालांकि लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है. फिलहाल सड़ी गली लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details