रायगढ़:पुलिस ने आपात स्थिति में संक्रमित लोगों के रेस्क्यू के लिए टीम का गठन किया है. कोतवाली टीआई के नेतृत्व में बनी इस टीम के 11 सदस्य सैनिटाइज मशीन और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट (PPE) किट से लैस होंगे.
जिले में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है या फिर अन्य जिले या राज्य से आता है तो सबसे पहले रिस्पॉन्स की जिम्मेदारी इस टीम की होगी. वहीं दूसरे राज्यों में देखा गया है कि संक्रमित व्यक्ति पुलिस और डॉक्टर्स का सहयोग नहीं करते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और डॉक्टर के सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने टीआई कोतवाली एसएन सिंह के नेतृत्व में ऐसी अप्रिय स्थिति में डॉक्टर्स के सहयोग के लिए विशेष टीम तैयार की है. ये टीम एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर के निर्देशन पर काम करेगी.