छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध को छुपाने के लिए नवजात को फेंका, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - रायगढ़

खरसिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा में नवजात बिलखती हुई मिली थी.आरोपी माता-पिता ने अवैध संबंध छुपाने के लिए यह साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध के चलते नवजात को फेंका

By

Published : Nov 2, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:46 PM IST

रायगढ़ : जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनबरसा में दो 2 दिन की नवजात झाड़ियों में बिलखती हुई मिली थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवक और युवती ने अवैध संबंध को छिपाने के लिए नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया है कि प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध में बच्ची का जन्म हुआ था इसलिए लोकलाज के डर से बच्ची के माता-पिता ने उसे फेंक दिया था.

अवैध संबंध को छुपाने के लिए नवजात को फेंका, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार 30 अक्टूबर को सोनबरसा गांव के पास जंगल से एक बुजुर्ग को 2 दिन की नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी. सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई और प्राथमिक जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया था.

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक

पुलिस ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में हुई डिलीवरी और गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली. जांच में पाया कि 36 साल की विधवा महिला का गांव के ही एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेम संबंध से बच्ची का जन्म हुआ जिसे महिला ने समाज के डर से और बच्ची के भरण-पोषण के लिए प्रेमी के घर जाकर छोड़ दिया.

पढ़ें :झाड़ियों में बिलखती मिली नवजात, माता-पिता की तलाश में पुलिस

रची गई साजिश

मामले को अवैध संबंध से भटकाने के उद्देश्य से बच्ची की मां, उसके प्रेमी और प्रेमी के पिता ने यह साजिश रची. बच्ची की परवरिश ना करनी पड़े इसलिए नवजात को जंगल किनारे छोड़ दिया.

आरोपी माता-पिता पर अपराध दर्ज

पुलिस ने आरोपियों पर गुमराह करने और झूठी जानकारी देने का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details