छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किडनैपिंग केस को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ में एक नाबालिग के किडनैपिंग की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने किडनैपिंग के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

kidnapping case in raigarh
किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया गया मासूम

By

Published : Dec 25, 2020, 8:30 PM IST

रायगढ़ : नाबालिग के किडनैपिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे को सकुशल छुड़ाकर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी पड़ोस गांव के ही रहने वाले हैं.

पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया केस

पढ़ें : रायगढ़ : 12 साल के नाबालिग का अपहरण, 5 लाख की मांगी फिरौती

आरोपियों ने पुलिस के सामने दिए गए बयान में बताया कि लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण तीनों ने किडनैपिंग की योजना बनाई. उन्होंने पड़ोस के गांव में रहने वाले नाबिलग को अपना शिकार बनाया. पहले तो किडनैपर्स के लोकेशन को ट्रैक किया गया. फिर आरोपियों तक पुलिस पहुंची. आरोपियों ने जंगल के बीच गड्ढे में बच्चे को छिपा कर रखा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया. घटनास्थल से पुलिस को 3 मोबाइल, 3 चाकू, मोटरसाइकिल और बच्चे की साइकिल मिली है. 2 घंटे के संघर्ष के बाद तीनों आरोपी विकास तिर्की, अरुण टोप्पो और रामेश्वर मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था पूरा मामला ?

जिले के धरमजयगढ़ के रैरूमा में 12 साल के नाबालिग का अपहरण हो गया था. नाबालिग का अपहरण अज्ञात नकाबपोशों ने किया है. वारदात की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था. अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी की थी. पुलिस चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर खोजबीन में जुटी थी. रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को 12 घंटे के अंदर सफलता हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details