रायगढ़: जिले में आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक निर्वाचन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग मुस्तैद, होगी चप्पे-चप्पे पर नजर - रायगढ़ न्यूज
नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग मुस्तैद हो गया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने विभाग पूरी तरह तैयार है.
21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. इसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. सभी निकाय क्षेत्र के सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ CAF, कोटवार, वनकर्मी आदि की तैनाती की जाएगी.
निर्बाधित चुनाव संपन्न करांएगे: पुलिस विभाग
इसके अलावा आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों को विशेष निगरानी में रखा जाएगा. रायगढ़ SP ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस विभाग का कहना है कि सभी विभाग और जन सामान्य के सहयोग से आगामी निकाय चुनाव निर्बाधित संपन्न कराए जाएंगे.