रायगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी व उसके सभी 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है. सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है.
धरमजयगढ़ क्षेत्र की रहने वाली युवती ने घरघोड़ा के मनोज झरिया के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने परिवारवालों के साथ जड़ी-बूटी बेचने गांव से घरघोड़ा आई थी. उसी दौरान मनोज झरिया अपने 6 अन्य साथियों के साथ स्कॉर्पियो में आया. आरोपियों ने अपने आप को पुलिस वाला बताया और डराने-धमकाने लगे. आरोपियों में से एक युवती को जबरदस्ती पकड़कर खेत की ओर ले गया. जहां मनोज झरिया ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बस ड्राइवर कर रहा था छात्रा को ब्लैकमेल