छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ :  सागौन की तस्करी कर फरार होने वाले थे तस्कर, पुलिश ने धर दबोचा - वाहन व सागौन जब्त

DFO के दिशानिर्देश पर प्रभारी रेंज अधिकारी टीपी डनसेना अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर तस्कर वाहन को जब्त किया.

सागौन की तक्करी

By

Published : Apr 14, 2019, 9:27 PM IST

धरमजयगढ़/रायगढ़ : गेरसा में अवैध रूप से सागौन की तक्करी कर शहर ले जा रहे मार्शल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मुखबिर से मिली सूचना और DFO के दिशानिर्देश पर प्रभारी रेंज अधिकारी टीपी डनसेना अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर तस्कर वाहन को जब्त किया.

सागौन की तस्करी

दरअसल, सागौन प्लांटेशन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 421 में तस्करों ने सागौन का गोला बनाकर तस्करी की तैयारी में थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख तस्कर अवैध सागौन से लदे वाहन को छोड़कर भाग निकले.

वाहन व सागौन को जब्त किया
वन अमला ने उक्त वाहन व सागौन को जब्त कर लिया है. मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस बात से नकारा नहीं जा सकता की तस्करों को स्थानीय प्राशासन का जरा भी भय नहीं है, तभी आए दिन अवैध कोयले से भरे वाहन पकडे़ जा रहे हैं. बहरहाल वन विभाग अवैध लकड़ी से भरे वाहन एवं सागौन गोला को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details