रायगढ़: पत्नी की हत्या का आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में आरोपी अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जला दिया था. पुलिस जांच के दौरान लॉकडाउन के समय से आरोपी फरार था. ग्राम चंदेली में रहने वाली सरस्वती की शादी अजीत कुमार बाग से मई 2019 में हुई थी. तब से दोनों के बीच विवाद होता रहता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीत घटना के दिन शराब पीकर धान को बेचने की बात कह रहा था. तब उसकी पत्नी सरस्वती से उसकी कहासुनी हुई और अजीत ने पत्नी सरस्वती के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर मचिस मारकर आग लगा दिया. जिससे वह बुरी तरह जल गई और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी अजीत कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.