छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पत्नी को जिंदा जला कर फरार था आरोपी पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

रायगढ़ में पुलिस ने पत्नी की हत्या का आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी को जिंदा जला दिया था.

husband accused of killing wife
हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 4:45 AM IST

रायगढ़: पत्नी की हत्या का आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में आरोपी अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जला दिया था. पुलिस जांच के दौरान लॉकडाउन के समय से आरोपी फरार था. ग्राम चंदेली में रहने वाली सरस्वती की शादी अजीत कुमार बाग से मई 2019 में हुई थी. तब से दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

आरोपी पति

पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीत घटना के दिन शराब पीकर धान को बेचने की बात कह रहा था. तब उसकी पत्नी सरस्वती से उसकी कहासुनी हुई और अजीत ने पत्नी सरस्वती के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर मचिस मारकर आग लगा दिया. जिससे वह बुरी तरह जल गई और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी अजीत कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें-बिलासपुर: नशा करने से रोकने पर भतीजे ने ली चाचा की जान, चाची को भी किया लहूलुहान

आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके खिलाफ कार्रवाई को सकती है, इस कारण वह फरार हो गया. बीते दिनों आरोपी के गांव आने की सूचना पर पुलिस को मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details