छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,  एक फरार

रायगढ़ के ATM में चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. वहीं दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

Police arrested accused trying to steal at ATM in raigarh
एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 8, 2020, 4:11 PM IST

रायगढ़: कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण पूरे शहर के लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कें सूनी हैं. ऐसे में चोरों ने इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन चक्रधर नगर पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे नाकाम हो गए.

एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल बीती रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बोईरदादर के एक एटीएम में देर रात दो युवक लोहे के औजार से तोड़-फोड़ करते हुए चोरी का प्रयास कर रहे थे, तभी आवाज सुनकर किसी ने चक्रधर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस देर न करते हुए मौके पर पहुंची. जहां पर सब कुछ वैसा ही था जैसा सुना था. शटर को उठाने के बाद उसके अंदर तो लोग एटीएम को तोड़ते नजर आए. सामने पुलिस को देखकर उन लोगों ने भागने की कोशिश की जिसमें एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

दूसरे आरोपी की तलाश जारी

पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष दास महंत है. जो जेलपारा का रहने वाला है. वहीं फरार युवक का नाम ओडिशा का रहने वाला है, जिसका नाम शिवा है. जो वर्तमान में संजय नगर मार्केट में रहता है. फिलहाल शिवा अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने चोरी में उपयोग में किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details