छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: ATM में तोड़फोड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मंसूबे से एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. आरोपी युवक ने एटीएम तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया था, लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया.

sabotage in ATM in raigarh
ATM में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 9:16 PM IST

रायगढ़: सरिया थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने एटीएम में चोरी के मकसद से तोड़फोड़ की थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है और आए दिन नशाखोरी के लिए झगड़ा करते रहता है. बीती रात भी उसने एटीएम तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया था. लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया.

ATM में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

कुदाल से तोड़ी एटीएम

रायगढ़ पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज आरोपी को पकड़ने में एक अहम कड़ी साबित हुई. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक युवक ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था. वह नजदीक के ही गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से युवक को खोजा, एटीएम के सीसीटीवी से मिल रहे हुलिए से मिलान करके आरोपी को हिरासत में लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पढ़ें-साइबर ठगी: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान छात्रा के अकाउंट से 1 लाख रुपये पार

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने रायगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी की मंसूबे से तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही थी. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के शिनाख्ती के लिए स्निफर डॉग और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. जिसके बाद आरोपी युवक की पहचान हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details