छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देसी कट्टा, कारतूस, 12 बोर की बंदूक बरामद, नक्सल संगठन से जुड़े होने का शक

रायगढ़ में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस और 12 बोर की बंदूक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंदाजा लगाते हुए कहा कि आरोपी नक्सल संगठन से भी जुड़ा हो सकता है.

police arrested accused making desi katta
देसी कट्टा, कारतूस, 12 बोर बंदूक बरामद

By

Published : Jul 15, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 2:42 PM IST

रायगढ़:दीनदयाल कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक को देसी कट्टा, कारतूस और 12 बोर की बंदूक के साथ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है.

देसी कट्टा, कारतूस, 12 बोर बंदूक बरामद के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल कालोनी के पास एक घर में युवक अवैध हथियार छिपा रखा है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने यहां दबिश दी और युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही, उसके पास से हथियार बरामद किया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा, 12 बोर की बंदूक, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद आरिफ है जो पेशे से ड्राइवर है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पढ़ें- दंतेवाड़ा: दो इनामी नक्सली ढेर, एक पर था 8 लाख का इनाम


नक्सल संगठन से जुड़ा हो सकता है युवक: पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद आरिफ पिछले चार साल से किराए के मकान में रहता था. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार से हथियार बनाने का सामान मंगाता और हथियार बनाकर बेचा करता था. इस मामले में पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि आरोपी किसी बड़ी प्लानिंग में भी शामिल हो सकता था. कोतवाली थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि हथियार बनाने में आरोपी के साथ और भी लोगों के शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. आरोपी के पास से देसी कट्टा, 12 बोर का जिंदा कारतूस, हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

नक्सल गतिविधीयों से जुड़ा हो सकता है आरोपी

पुलिस ने कयास लगाते हुए कहा कि, हो सकता है आरोपी नक्सल ऑपरेशन से भी जुड़ा हो सकता है. प्रभारी ने कहा कि फिलहाल आरोपी से अच्छे से पूछताछ की जा रही है, जिससे नक्सल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिल सके.

Last Updated : Jul 15, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details