रायगढ़: खरसिया थाना क्षेत्र के बेन्दोझरिया ग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी बड़ी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गोबर में दबाने के लिए बाल घसीट कर बाहर ले जा रहा था, तभी एक ग्रामीण ने उसे देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
खरसिया पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर ने बड़ी मां पर बांस के करील की चोरी करने के संदेह पर गुस्से में आकर धारधार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही: सिर कटी लाश मामले में खुलासा, जमीन विवाद बना हत्या का कारण