छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Minor raped in Raigarh

रायगढ़ के कापु थाना में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग के बयान के आधार पर कापू पुलिस ने आरोपी अमित तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

police-arrested-accused-for-raping-a-minor-in-raigarh
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 10:54 PM IST

रायगढ़:जिले के कापु थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने बताया कि अमृत तिर्की ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसी ने दबाव पूर्वक गांव के दो अन्य लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था. नाबालिग के बयान के आधार पर कापू पुलिस ने आरोपी अमित तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- कोरिया:फर्जी बिल लगाकर निकाली 10 शौचालयों के निर्माण की राशि, पूर्व सरपंच ने की शिकायत


पुलिस के अनुसार आरोपी अमित तिर्की नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के साथ लेकर थाना आया. जहां नाबालिग ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. शुरूआती जांच में नाबालिग ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि जिसपर FIR दर्ज हुई है, उसने दुष्कर्म नहीं किया है, बल्कि अमृत तिर्की ने दुष्कर्म किया है.

वर्चस्व की जंग: आपसी लड़ाई में नक्सलियों ने 6 साथियों को उतारा मौत के घाट

नाबालिग ने न्यायालय और महिला पुलिस अधिकारी के सामने बयान कराया गया, जहां नाबालिग ने अमृत तिर्की को आरोपी बताया, जिसके बाद कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details