रायगढ़ : पुलिस ने बरमकेला ब्लॉक के सुखपाली गांव मेंभुवनेश्वर साहू नामक व्यक्ति केघर से छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके सेअमोनियम नाइट्रेट, ब्लास्टिंग वायर और डेटोनेटर आदि विस्फोटक सामान मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
रायगढ़ : घर में रखा था भारी मात्रा में विस्फोटक, पुलिस ने किया जब्त - आरोपी
जिला पुलिस ने सुखपाली गांव के एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
आरोपी
कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के घर से अमोनियम नाइट्रेट से भरी हुई 17 बोरी, 4 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 डेटोनेटर बरामद किया है.
आरोपी के पास विस्फोटक संबंधी कोईदस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त कर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया गया.
Last Updated : Mar 27, 2019, 8:18 PM IST