रायगढ़ :जिले के ओडिशा बॉर्डर सरिया और औद्योगिक क्षेत्र पूंजीपथरा में महुआ शराब की लगातार अवैध बिक्री हो रही है. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला गुरुवार का है, जहां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 210 लीटर महुआ शराब के साथ 2 अलग-अलग मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 बाइक भी जब्त की है. जानकारी के मुताबिक, जिले के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से शराब लाकर रायगढ़ में खपाया जा रहा था.
शराब तस्करों पर पुलिस ने की कार्रवाई जिले में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. पहले मामले में रायगढ़ की सरिया पुलिस ने 5 आरोपियों के पास से 210 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. जिस बाइक पर शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. अच्छी बात ये है कि ओडिशा की शराब रायगढ़ में खपत होने से पहले ही पुलिस की सतर्कता से उसे रोका जा रहा है. कुछ दिनों पहले भी नदी किनारे बड़ी मात्रा में सरिया पुलिस ने महुआ को नष्ट किया था.
सरिया पुलिस ने इन पर की कार्रवाई-
- पुलिस ने दादरपाली गांव में आरोपी जयप्रकाश निषाद के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है.
- बडे आमाकोनी जंगल भकुर्रा जाने वाला मार्ग पर आरोपी अजय कुमार चौहान के पास से 40 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, साथ ही परिवहन कर रहे बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
- दादरपाली गांव में आरोपी सोगीलाल कोडाकु के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है.
- साल्हेओना गांव में आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ जितेन्द्र सिदार के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ जब्त की गई है.
- खैरगढ़ी गांव से ओडिशा जाने वाले रास्ते पर आरोपी विपिन सुना के पास से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई है.
दूसरे मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
इन कार्रवाईयों में 210 लीटर महुआ शराब और एक बाइक जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना पूंजीपथरा पुलिस ने भी 4 लोगों के पास से 33 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, साथ ही शराब तस्करी के लिए उपयोग की जा रही दो बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि पूंजीपथरा पुलिस हर रोज हाईवे के होटल, ढाबों को चेक कर रही है, साथ ही अवैध शराब की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.