रायगढ़:सारंगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 सदस्यीय चोर गिरोह से चोरी की 9 बाइक बरामद की है. वहीं तमनार पुलिस ने 24 बाइक चोरी के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अपने शौक पूरे करने के लिए आरोपियों ने चोरी का रास्ता अपनाया.
बाइक चोरी मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार सारंगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ख्वाहिशें पूरी करने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया था. चारों गिरफ्तार आरोपी नाबालिग हैं, जिनको किशोर न्यायालय में पेश किया गया था. वहीं तमनार थाने में भी पिछले 6 दिनों में 24 बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से सभी बाइक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बीते कई दिनों से वाहन चोरी संबंधी अपराधों में वृद्धि देखी जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की थी.
10 घंटे के अंदर गिरफ्त में ATM लूट के आरोपी, गृहमंत्री ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
चोरी की घटनाओं में शामिल कई आरोपी नाबालिग
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध नाबालिग ओडिशा क्षेत्र में बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने संदेही नाबालिग के मकान में दबिश दी थी. जहां एक नाबालिग बाइक को चोरी कर घर में छिपा रखा था. नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी.
चोरी की 10 बाइक बरामद
नाबालिग ने बताया कि साथियों के साथ मिलकर आरोपियों ने चंद्रपुर, सराईपाली, सरिया दुर्ग-भिलाई से 6 बाइक और 2 स्कूटी 15 जुलाई को पार किया था. इसके अवाला सारंगढ़ के दुबे कॉलोनी से 1 लाल रंग की पल्सर और 1 ग्रे कलर की एक्टिवा चोरी हुई थी. इस प्रकार चारों नाबालिगों ने 10 बाइकों की चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि सभी चोरी की बाइकों की कीमत 4,85,000 बताई जा रही है. नाबालिगों के पास से सभी बाइकों को बरामद कर लिया गया है.