रायगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना बस्ती में बिना अनुमति के शादी की सूचना मिली थी. कोतवाली पुलिस ने दूल्हे को कार्यक्रम से लाकर थाने में बिठा दिया. परिजनों का कहना है कि रायगढ़ एसडीएम से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन एसडीएम ने अनुमति नहीं दी. स्थानीय सरपंच ने मौखिक तौर पर शादी की अनुमति दी थी. लोगों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है.
रायगढ़ में दूल्हा पहुंचा थाने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रायगढ़ जिले में पिछले 42 दिनों से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सभी शादी और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. विशेष परिस्थिति में 10 लोगों की अनुमति दी जाती है. जिनका पहले से कोविड टेस्ट किया जाता है. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव होती है उन्हीं को कार्यक्रम में शामिल होने दिया जाता है.
कोरिया में शादी रोकने गए नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला
नियमों तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. रायगढ़ के उर्दना बस्ती में विवाह कार्यक्रम चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थाना लेकर आई. सभी से पूछताछ की जा रही है.
बीते साल भी लॉकडाउन की वजह से रद्द हो गई थी शादी
परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बीते साल भी विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया था. इस बार नियमों के साथ विवाह कार्यक्रम हो रहा था. प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी, जो भी कार्रवाई होगी उसके लिए हम जिम्मेदार है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि विवाह कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना आवश्यक है. यदि अनुमति नहीं ली जाती है तो FIR दर्ज की जाएगी.