केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर, बीमार हो रहे ग्रामीण - updated raigarh news
रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित हो रहा है, लेकिन उद्योगों के साथ गांवों में विनाश भी बढ़ता जा रहा है. तमनार ब्लॉक के देलारी गांव में 9 सौ लोगों की आबादी के बीच 8 उद्योग संचालित है. इसमें से एक गुरुश्री केमिकल इंडस्ट्री गांव के भीतर ही स्थापित है, जिससे निकलने वाली धुआं और गंदे पानी से गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है.
![केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर, बीमार हो रहे ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4624123-thumbnail-3x2-raigarh---copy.jpg)
केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर,
रायगढ़:देलारी ग्राम पंचायत में गुरुश्री केमिकल प्लांट से निकलने वाले रसायन युक्त गंदे पानी और जहरीली गैस की वजह से गांव के लोग भयंकर बीमारी का चपेट में आ रहे हैं. उद्योग से निकलने वाले गैस में सल्फर की मात्रा इतनी अधिक है कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है.
केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर,