रायगढ़:देलारी ग्राम पंचायत में गुरुश्री केमिकल प्लांट से निकलने वाले रसायन युक्त गंदे पानी और जहरीली गैस की वजह से गांव के लोग भयंकर बीमारी का चपेट में आ रहे हैं. उद्योग से निकलने वाले गैस में सल्फर की मात्रा इतनी अधिक है कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है.
केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर, पानी में सल्फर की मात्रा ज्यादा होने से खेत-खलिहान के साथ पेड़-पौधे को भारी नुकसान हो रहा है. हालात ये है कि सुबह उठते ही लोगों के आंख में जलन होने लगती है. वहीं बंद कमरों से बाहर खुले में आने पर सांस लेने में परेशानी होती है. कंपनी के पास में ही बने प्राथमिक शाला में बच्चे मिड-डे-मील तक नहीं खा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने मामले में कई बार कलेक्टर और एसपी से इसकी शिकायत की है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
प्रदूषण से फैल रही बीमारीजिम्मेदारों की अनदेखी से परेशान ग्रामीण अब पूरी तरह से कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलने के मूड में आ गए हैं. ग्रामीण कंपनी को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण का स्तर इतना भयानक हो गया है कि गांव के लोगों में कई तरह की बीमारियां शुरू हो गई है. गांव के ही एक ग्रामीण ने बताया कि प्लांट के अंदर काम करने के कारण उसके गले में ट्यूमर हो गया है. डॉक्टर भी इस ट्यूमर का कारण प्रदूषण को ही बता रहे हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग लगाने से पहले 2012 में पंचायत से यह NOC लिया था कि यहां हम पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री लगाएंगे, लेकिन 2016 में जब केमिकल प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ तब से यह समस्या सामने आ रही है. पूरे मामले में पर्यावरण अधिकारी का कहना है कि इस उद्योग की शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है और इस पर संज्ञान लेते हुए बिजली कटौती के आदेश दिए गए हैं.