छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: धान खरीदी के लिए होगा ग्राउंड पर सत्यापन, फर्जी किसानों की अब नो एंट्री

धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है. किसानों की फर्जी पंजीयन को रोकने के लिए इस बार सख्ती बरती जा रही है. साथ ही भुइयां सॉफ्टवेयर में दर्ज रकबों को आधार मानकर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है.

physical-verification-of-farmers-for-paddy-purchase-in-raigarh
धान खरीदी के लिए होगा ग्राउंड पर सत्यापन

By

Published : Aug 23, 2020, 10:30 PM IST

रायगढ़: धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है. फर्जी पंजीयन को रोकने के लिए इस बार सख्ती बरती जा रही है. साथ ही भुइयां सॉफ्टवेयर में दर्ज रकबों को आधार मानकर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है. साथ ही भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं. किसान अब सत्यापन के लिए पंजीयन केंद्र आ सकते हैं.

धान खरीदी के लिए होगा ग्राउंड पर सत्यापन

रायगढ़: धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन, नए किसान भी हुए शामिल

मामले में जिला खाद्य अधिकारी जीपी राठिया ने फर्जी पंजीयन कर दूसरे राज्य के किसानों का भी धान खपाया जाता था. फर्जी किसानों की सरकार को लगतार शिकायतें मिल रही थी. इसे देखते हुए इस बार सभी पंजीकृत किसानों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इस बार किसानों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. धान खरीदी के दौरान पिछले बार कई जगहों से फर्जी किसानों से धान की जब्ती की गई थी, लेकिन इस बार फर्जी किसानों से बचने के लिए सरकार किसानों की भौतिक सत्यापन करने की तैयारी में है.

रायगढ़: धान संग्रहण केंद्रों में नहीं है पर्याप्त बोरी, अन्नदाता को हो सकता है नुकसान

नए किसानों का पंजीयन तहसीलदार के माध्यम से होगा

बता दें कि धान खरीदी के लिए समितियों में पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है. इसमें पिछले साल के पंजीकृत किसानों के नए पंजीयन भुइयां सॉफ्टवेयर को आधार मानकर किया जा रहा है. इसके अलावा नए किसानों का पंजीयन तहसीलदार के माध्यम से होगा. इसके लिए किसान भी पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details