रायगढ़:जिले के रेंगांव ग्राम पंचायत के लोग जिंदल पॉवर लिमिटेड से निकलने वालेफ्लाई ऐश (राख) से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख उनके घर और खानों में जम जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर घर में फ्लाई ऐश गिरने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल ने उत्तर रेंगाव के पास एक एस डाइक बनाया है, जिसमें पूरा फ्लाई ऐश भर गया है. उनका कहना है कि जिंदल से निकलने वाला फ्लाई ऐश हवा में उड़कर गांव के घर-घर में घुस रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. पीने के पानी, भोजन, कपड़ा, बर्तन और सभी चीजों में फ्लाई ऐश गिरने से लोगों को सांस लेने तकलीफ, सर्दी, खांसी सहित कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें:CORRUPTION: जहरीले राखड़ से पाटा जा रहा चबूतरा, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश