रायगढ़: रंगों के त्योहार होली के लिए बाजार सज गया है. बाजारों में रंग-बिरंगे गुलाल के साथ तरह-तरह मुखौटे और पिचकारियां देखने को मिल रही हैं. शहर में व्यापारियों और रंग-गुलाल के खरीदारों को आसानी हो इसके लिए नटवर स्कूल मैदान में होली बाजार की व्यवस्था की गई है.
रायगढ़: होली का बाजार क्यों है फीका, जानें वजह - Holi markets in Raigarh
नटवर स्कूल मैदान में होली के लिए 50 दुकानें लगी हैं.
बता दें कि नटवर स्कूल मैदान में लगभग 50 दुकानें लगी हैं. हालांकि पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के डर का असर देखने को मिल रहा है.
होली बाजार के दुकानदारों के अनुसार कोरोना वायरस के डर से लोग खरीदारी करने बाजार तक नहीं पहुंच रहे हैं. इसके कारण यहां भी रंगों का बाजार फीका पड़ रहा है. कुछ दुकानदार मौसम की मार को भी फीकी होली का कारण बता रहे हैं. कई सालों से दुकान लगा रहे दुकानदार बताते हैं कि बीते साल की तरह इस साल बिक्री नहीं हो रही है. अब लोग रंग गुलाल खेलने की प्रथा से छूटते जा रहे हैं. वहीं बीमारी और मौसम के कारण बिक्री भी कम हो रही है.