छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी के लिए बिछाई जानी थी पाइप लाइन, न जल मिला न कनेक्शन, गड्ढे ले रहे इम्तिहान - chhattisgarh news

निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाई जा रही थी लेकिन पाइन लाइन का काम पूरा भी नहीं हुआ. गड्ढे में मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया गया. इससे बारिश होते ही नगरवासियों के लिए समस्या बढ़ गई है.

गडढ़ो से परेशान नगरवासी

By

Published : Jun 15, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 2:44 PM IST

रायगढ़ : प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही बुधवार को जिले में बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश भी हुई. एक ओर बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली है तो वहीं दूसरी तरफ जिलेवासियों में मायूसी छाई रही.

गडढ़ो से परेशान नगरवासी

लोगों की परेशानी की वजह नगर निगम की ओर से चल रहे अमृत मिशन योजना में लापरवाही को बताया जा रहा है. दरअसल, अमृत मिशन योजना के तहत निगम क्षेत्र के सभी घरों तक पानी के पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. ये काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि 'गडढ़ों में पानी भरना भी शुरू हो गया है, जो लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है.

योजना के लिए 121 करोड़ रुपए की लागत
रायगढ़ नगर-निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. इसके लिए 121 करोड़ रुपए की लागत भी खर्च की जा रही है, लेकिन जिस काम के लिए गड्ढे खोदे गए थे वो हुआ ही नहीं और उन्हें पाटने की तैयारी शुरू हो गई.

पाइप लाइन नहीं बिछाई गई
लोगों का मानना है कि 'पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को भरना था, लेकिन अब तक न तो पाइप लाइन बिछाई गई है और गड्ढे भरे गए. ऐसे में ज्यादा बारिश होते ही मिट्टी बैठने लगेगी और गड्ढे फिर से खाली हो जाएंगे. जिसकी वजह से ये कई बड़ी घटनाओं के कारण बन सकते हैं.

रास्ते को दुरुस्त करने का आदेश
नगर निगम के सभापति सलीम निहारिया का कहना है कि अगर पक्की कंक्रीट कर पाइप लाइन को बंद नहीं किया जाएगा तो, बरसात के दिनों में समस्या सामने आएगी. इसलिए जल्द ही ठेकेदार को कंक्रीटीकरण करने और रास्ते को दुरुस्त करने के लिए आदेश दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details