छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : पलायन कर रहे 2 नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार - raigarh news

धरमजयगढ़ पुलिस ने दूसरे राज्य में पलायन कर रहे 6 लोगों को पकड़ा है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

दो नाबालिग सहिंत चार ग्रामीण युवकों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Sep 1, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:33 PM IST

रायगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने जिले से बाहर काम के लिए पलायन कर रहे दो नाबालिग सहित चार युवकों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यह पखनाकोट और लिप्ति गांव के आस-पास के रहने वाले हैं.

पलायन कर रहे 2 नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार

बता दें कि क्षेत्र के गरीब, भोले-भाले ग्रामीण पैसे के लालच में आकर मानव तस्करी करने वाले दलालों के जाल में फंसकर अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. इसके बाद उनके साथ वहां पर शोषण होता है. यहां तक की वे अपने घर वापस नहीं आ पाते. कापू क्षेत्र से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कई केसेस पेंडिंग पड़े हुए हैं. गांव से बाहर जाने वाले युवक-युवतियों का कोई अता पता भी नहीं चला है.

इसी के मद्देनजर स्थानीय पुलिस एवं शासन मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कई जनहित अभियान चला रहे हैं, लेकिन अब तक इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है. पुलिस पकड़े गए ग्रामीण और नाबालिग युवकों से मामले में पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details