छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ट्रकों पर हमला कर, उनमें रखा राशन चट कर गया हाथी

छाल क्षेत्र में हाथी के उत्पात से लोग दहशत में है. ये हाथी पहले भी 10 लोगों की जान ले चुका है. वन अमला इसे लेकर सक्रिय हो गया है.

हाथी का उत्पात

By

Published : Oct 22, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:55 PM IST

रायगढ़:धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी का उत्पात बढ़ता जा रहा है. गणेश नाम के इस हाथी की वजह से पिछले कई दिनों से क्षेत्र के रहवासी दहशत में है. ये हाथी 10 लोगों की अब तक जान ले चुका है.

हाथी का उत्पात

15 दिनों से छाल क्षेत्र में इस हाथी की कोई खबर नहीं थी. अचानक इस हाथी के सड़क पर दिखने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है. हाथी ने बोजिया से छाल तक, घरघोड़ा मुख्यमार्ग में खलबली मचा दी है. दो ट्रक पर हमला कर ये हाथी ट्रक में रखा राशन चटकर जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान रास्ते पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. ट्रक ड्रॉइवर बड़ी मशक्कत के बाद वहां से जान बचाकर निकल पाए.

हादसे के बाद से छाल वन अमला सक्रिय हो गया है. वहीं क्षेत्र में लगातार गणेश हाथी के लोकेशन को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे की किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो सके.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details