छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: हितग्राहियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ, शासन से मदद की गुहार - प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ

बरमकेला नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. वे बरसात में कच्चें मकान में रहने को मजबूर है.

benefit of housing scheme
बरमकेला नगर पंचायत

By

Published : Oct 1, 2020, 12:53 AM IST

रायगढ़:बरमकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 के निवासी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं. इस ग्राम पंचायत से विकास के नाम पर नगर पंचायत में जोड़ा गया था. लेकिन आज शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ना मिल पाने से जनता आहत हैं. लोगों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग्रामीण

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वन भूमि पर निवास कर रहे हैं. जब उनका निवास स्थान ग्राम पंचायत में था,जिसके कारण वन भूमि का पट्टा नहीं मिला. जब नगर पंचायत में शामिल हुए तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पट्टा भी मिल गया. लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में आने के बाद शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ

पढ़ें-SPECIAL: प्रशासन की सख्ती के बाद कोरोना की मार, संकट में सपेरे

लोगों का कहना है कि वे नगर पंचायत बरमकेला के वार्ड क्रमांक 4 में कई दशकों से कच्ची मिट्टी और पत्थर से मकान में रह रहे हैं. शासन से आर्थिक मदद के लिए लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी पूछ परख नहीं ले रहा है. करीब 18 से 20 परिवार वन भूमि पर रहते हैं. जिनमें से कुछ लोगों को मकान मिल चुका है, वहीं कुछ लोग अभी भी इस योजना से कोसों दूर है. लिहाजा वे प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. बरसात का पानी उनके घर में भर जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details